बरसात में भी नीरज रॉय का जनसंपर्क जारी



 

किसानों की फसल बर्बाद, नीरज रॉय ने उठाई आवाज — कहा, तुरंत मिले राहत राशि

भीगती सड़कों पर जनता के बीच पहुँचे नीरज रॉय, सरकार से की मुआवजे की माँग

नीरज रॉय बोले : बारिश ने किसानों को रुला दिया, सरकार सो रही है

जगदीशपुर:-भोजपुर। लगातार हो रही बरसात के बीच जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी नीरज रॉय ने शुक्रवार को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। कीचड़ भरी गलियों और भीगे रास्तों के बावजूद वे ग्रामीणों से मुलाकात करते रहे और जनता की समस्याएँ सुनीं।

इस दौरान नीरज रॉय ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। धान और सब्ज़ी की खेती नष्ट हो गई है, जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए।

नीरज रॉय ने कहा कि जनता के बीच पहुँचना हमारा धर्म है। जब किसान मुसीबत में हैं, तो नेता का असली काम जनता के साथ खड़ा रहना है। सरकार को तुरंत राहत और सहायता की घोषणा करनी चाहिए। गांवों में लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कई स्थानों पर युवाओं और महिलाओं ने नारे लगाकर उनके समर्थन में माहौल बनाया।
बरसात में भी नीरज रॉय का जोश देखकर स्पष्ट है कि वे जनता के मुद्दों को लेकर गंभीर हैं और बदलाव की राजनीति को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!