संदेश रेफरल अस्पताल निर्माण गुणवत्ता को लेकर जदयू नेता शंभूनाथ सिंह का औचक निरीक्षण, जांच की उठी मांग



आरा: संदेश रेफरल अस्पताल के निर्माणाधीन भवन को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही शिकायतों के बीच आज जदयू नेता शंभूनाथ सिंह ने स्थल का औचक निरीक्षण किया।

पिछले कुछ दिनों से फेसबुक और व्हाट्सऐप पर यह आरोप सामने आ रहा था कि अस्पताल में सही मैटेरियल नहीं डाला जा रहा है और निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर जदयू नेता शंभूनाथ सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे निर्माण कार्य का बारीकी से जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभाग से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अस्पताल निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही या मानकों का उल्लंघन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ा यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इसमें गुणवत्ता से किसी भी तरह समझौता नहीं होना चाहिए।

स्थानीय ग्रामीणों सहित कई लोगों ने भी जदयू नेता द्वारा किए गए निरीक्षण का स्वागत किया और कहा कि वे चाहते हैं कि अस्पताल समय पर और उच्च गुणवत्ता में तैयार हो, ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।ग्रामीणों ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि प्रशासन जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!