बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 55 लाभार्थियों को बेबी किट, पौधा और प्रमाण पत्र वितरित



 

 

अधिकारियों ने 25 से अधिक सरकारी योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी

टीकाकृत कन्या शिशुओं व माताओं का किया गया सम्मानित

जगदीशपुर/भोजपुर:- प्रखंड सूचना प्रौद्योगिक भवन के सभागार में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास निगम भोजपुर के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत संपूर्ण टीकाकृत कन्या शिशुओं एवं उनकी माताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एसडीएम संजीत कुमार, बीडीओ क्रांति कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ज्योति कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमृता कुमारी, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिकाएं मौजूद रहीं। पूर्व चयनित 85 लाभार्थियों में से 55 लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लगभग 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी। इसमें जन्म के बाद शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना, नियमित टीकाकरण, प्रसव उपरांत मिलने वाली सहयोग राशि, कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर 55 लाभार्थियों के बीच बेबी किट, पौधा एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका अनामिका, प्रीति कुमारी-1, प्रीति कुमारी-2, स्नेहा कुमारी, उषा कुमारी उपाध्याय, सरिता कुमारी सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!