नगर पंचायत जगदीशपुर में डिजिटल पहल, पार्षदों को बांटे गए लैपटॉप
कर्मचारियों को डायरी-पेन, सफाई कर्मियों को कंबल भेंट
मुख्य पार्षद संतोष कुमार की पहल, सभी को दिया गया सम्मान
लैपटॉप की मदद से पार्षद अपने-अपने वार्ड से जुड़े सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे: चेयरमैन
नगर पंचायत जगदीशपुर में सम्मान समारोह, पार्षदों को मिला लैपटॉप
कर्मचारियों को डायरी–पेन, सफाई कर्मियों को कंबल वितरण
जगदीशपुर /भोजपुर:- नगर पंचायत, जगदीशपुर कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने सभी 18 वार्ड पार्षदों को लैपटॉप प्रदान किया। इसके साथ ही नगर पंचायत के कर्मचारियों को डायरी और पेन और सफाई कर्मियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया।
मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि विभाग की ओर से आवंटित लैपटॉप वार्ड पार्षदों को उनके कार्यों को सुचारू रूप से संपादित करने के उद्देश्य से दिए गए हैं। इन लैपटॉप की मदद से पार्षद अपने-अपने वार्ड से जुड़े सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में लैपटॉप का महत्व काफी बढ़ गया है। जनता के आवेदन ऑनलाइन करने हों या किसी योजना की जानकारी लेनी हो, तो लैपटॉप के माध्यम से वार्ड पार्षद आसानी से जनता को अवगत करा सकेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि नगर पंचायत जगदीशपुर का वित्तीय वर्ष 2026–27 का बजट नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसमें सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग के साथ-साथ नगरवासियों की सक्रिय सहभागिता भी आवश्यक है, ताकि जगदीशपुर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, उप चेयरमैन धनुपरा देवी , जेई रौशन कुमार पांडेय, गोविंद कुमार, अनुवारूल हक, रंजित राज, शोभा देवी,सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे।






