आरा: भोजपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक राज ने मंगलवार को बाजार समिति परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी प्रणाली, बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती और अग्निशमन प्रबंधन सहित सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
अधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में स्ट्रांग रूम परिसर में अनधिकृत प्रवेश न हो। साथ ही मतगणना दिवस को लेकर सभी सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को निर्धारित मानकों के अनुसार समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
प्रशासन ने कहा कि मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





