झांझरिया पोखरा के समीप अवंतिका चाय का शुभारंभ, गुड़ से बनी चाय बनी आकर्षण
जगदीशपुर में पहली बार मशीन से बनी गुड़ की चाय, लोगों में दिखा उत्साह
महाराष्ट्र से जुड़ी फ्रेंचाइजी अवंतिका चाय की जगदीशपुर में एंट्री
जगदीशपुर/भोजपुर:नगर पंचायत जगदीशपुर के झांझरिया पोखरा के समीप बुधवार को अवंतिका चाय का विधिवत शुभारंभ किया गया।अवंतिका चाय आम चाय दुकानों से अलग और खास है। यहां मशीन के माध्यम से खजूर गुड़, दूध एवं चायपत्ती से चाय तैयार की जाती है। यह आधुनिक प्रणाली से संचालित चाय आउटलेट जगदीशपुर में पहली बार शुरू किया गया है।
बताया गया कि यह नया फ्रेंचाइजी आउटलेट महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है। इसका संचालन विनोद यादव द्वारा किया जा रहा है, जो बिहिया प्रखंड के इटाही गांव के निवासी हैं। संचालक विनोद यादव ने बताया कि गुड़ से बनी यह चाय सामान्य चाय की तुलना में अधिक स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक है। उन्होंने कहा कि यह चाय शुगर से पीड़ित लोगों के लिए भी लाभकारी मानी जाती है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले दिनों में आउटलेट पर गुड़ से निर्मित विभिन्न खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन समारोह में प्रमुख प्रतिनिधि चंदेश्वर सिंह उर्फ साधु यादव ने कहा कि यह पहल जगदीशपुर के लिए एक उपलब्धि है। चाय के शौकीनों के लिए गुड़ से बनी चाय एक नया और बेहतर विकल्प साबित होगी। उन्होंने संचालक को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर मौजूद रहे लाल बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, ह्रदया सिंह, नरेन्द्र सिंह, मंटू सिंह, अंजनी कुमार यादव, सतनारायण यादव ,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।





