मकर संक्रांति पर भव्य चूड़ा-दही का भोज आयोजित



वृंदानंद सिंह ने अपने आवास पर आयोजित हुआ पारंपरिक चूड़ा-दही भोज

 

नगर अध्यक्ष संतोष कुमार यादव व आरा लोकसभा सांसद सुदामा प्रसाद ने की आयोजन की सराहना की। उपस्थिति से बढ़ी कार्यक्रम की गरिमा

 

बीपीएल परिवारों के लिए निःशुल्क केस लड़ने की घोषणा

 

जगदीशपुर/भोजपुर:-मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नया टोला स्थित अपने आवास पर वकील सह भाकपा (माले) नेता वृंदानंद सिंह ने चूड़ा-दही भोज का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे, सामाजिक एकता और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश देना रहा। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव तथा आरा लोकसभा के सांसद सुदामा प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति रही।

दोनों जनप्रतिनिधियों ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए इस तरह के सामाजिक आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताया। मीडिया से बातचीत के दौरान वकील वृंदानंद सिंह ने कहा कि वे हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन करते हैं और आगे भी यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि उनका जीवन समाज सेवा को समर्पित है और इसी भावना के तहत वे बीपीएल परिवारों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करते हैं, ताकि गरीब और वंचित वर्ग को न्याय पाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। आयोजन के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं सम्मानित लोगों को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए गरीब, दुखी एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पारंपरिक चूड़ा-दही का आनंद लिया और पर्व की खुशियां आपस में साझा कीं।कार्यक्रम के अंत में वृंदानंद ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त निवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

आरा लोकसभा के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि “मकर संक्रांति जैसे पर्व समाज को जोड़ने का काम करते हैं। चूड़ा-दही भोज हमारी सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जो आपसी भाईचारे और समानता का संदेश देता है। वृंदानंद द्वारा अपने आवास पर इस तरह का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद करना सराहनीय पहल है। ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज के कमजोर वर्ग को मजबूती मिलती है। मौके पर मौजूद रहे जिला परिषद सदस्य मो० मुस्लिम,पूर्व विधायक भाई दिनेश, सुरेश पहलवान, गोरख यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि देव सुंदर सिंह,दिलराज प्रीतम, पप्पू सिंह, अंजनी सिंग, रविंद्र राम , कमलेश यादव, अरुण सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!