वर्ग नवम के छात्र तेजस पांडेय को बेस्ट कैडेट, रुद्र पांडेय को बेस्ट डिसिप्लिन एवं आशीष पांडेय को बेस्ट फायरिंग अवार्ड से नवाजा गया
प्रत्येक कार्य निश्चित रूप से सफलता की ओर ले जाता-डाॅ. कुमार द्विजेंद्र
कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के आदर्शों को अपनाएं विधार्थी-डाॅ.अर्चना कुमारी
आरा। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के एनसीसी कैडेट्सो ने सफलता अर्जित कर मान-सम्मान बढ़ाया है। हाल में ही 5-बिहार बटालियन द्वारा आयोजित एनसीसी कैंप में भाग लेकर विद्यालय के तीन होनहार विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किए हैं। 5-बिहार बटालियन द्वारा आयोजित इस एनसीसी कैंप में जिले के एनसीसी से संबद्व विद्यालयों ने भाग लिया था।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में वर्ग नवम के छात्र तेजस पांडेय को (बेस्ट कैडेट अवार्ड), वर्ग नवम के छात्र रुद्र पांडेय को (बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड) एवं वर्ग 9 के छात्र आशीष पांडेय (बेस्ट फायरिंग अवार्ड) है।
इन सभी विद्यार्थियों ने हाल ही में 5-बिहार बटालियन द्वारा आयोजित एनसीसी कैंप में भाग लेकर अपने अनुशासन, कौशल और समर्पण का उत्कृष्ट परिचय दिया तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने सभी विजेता कैडेटसो को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी, अनुशासन और पूर्णनिष्ठा के साथ किया गया। प्रत्येक कार्य निश्चित रूप से सफलता की ओर ले जाता है।
वहीं प्राचार्या डॉ. अर्चना कुमारी ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। पूर्व एनसीसी कैडेट रह चुकी प्राचार्या ने विद्यार्थियों से एनसीसी के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से एक बार फिर सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।





