इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में निर्विरोध निर्वाचित हुये पदाधिकारी



दिनाँक 27 सितंबर 2025 को इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.आर. भद्री जी के संरक्षण में छात्र संघ 2025-26 हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के छात्र संघ संविधान के नियमानुसार एवं महाविद्यालय निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दिनाँक 27 सितम्बर 2025 को निर्विरोध निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारीयों को पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलवाई गई।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी छात्र संघ डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने नवीन निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों की घोषणा की तथा पदाधिकारियों को निर्वाचन की बधाई दी|
डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने बताया की अध्यक्ष पद पर – अरुण पुत्र श्री मनोज लाल, उपाध्यक्ष पद पर – अजय पुत्र श्री राम नारायण एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर – कु. शालिनी पुत्री श्री सोबन सिंह रावत का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है | डॉ. प्रभाकर ने अपने वक़्तव में अवगत कराया की महासचिव पद, सहसचिव पद एवं कोषाध्यक्ष पद पर कोई भी नामांकन न होने के परिणामस्वरुप शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु तीनो पद रिक्त रहेंगे |
अंत में प्राचार्य जी के निर्देशानुसार अपराह्न 04 बजे महाविद्यालय में चुनाव आचार सहिंता की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
छात्र संघ निर्वाचन एवं शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचन समिति के डॉ. बबीत बिहान, डॉ. पुष्पा झाबा, डॉ.गोविंद कुमार, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अरविन्द नारायण एवं श्री प्रताप गुसांई, श्री राजेंद्र राणा, श्री मनोज राणा श्रीमती कुसुम व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!