आरा में प्रशिक्षु सिपाहियों की परेड का एसपी ने किया निरीक्षण



 

आरा: भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज द्वारा नवीन पुलिस केन्द्र, भोजपुर (आरा) में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु सिपाहियों की परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली और प्रशिक्षुओं के अनुशासन, एकरूपता व समन्वय का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के पहनावे, शारीरिक दक्षता, कदमताल और परेड कौशल का जायजा लिया। उन्होंने परेड के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा प्रशिक्षण को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं व्यावहारिक बनाने पर बल दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुदृढ़ प्रशिक्षण से ही अनुशासित, सक्षम और जिम्मेदार पुलिस बल का निर्माण संभव है। उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों को पूरी निष्ठा, लगन और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करने की सलाह दी, ताकि भविष्य में वे बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!