जगदीशपुर (भोजपुर)। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण, गरिमामय एवं बेहतर ढंग से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
एसडीओ संजीत कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परेड, झंडोत्तोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साफ-सफाई तथा यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का समय पर निर्वहन करने का निर्देश दिया।
मौके पर उपस्थित रहे अवर निर्वाचन पदाधिकारी तौकीर क्रिब्रिया, कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रांति कुमार, अंचलाधिकारी विश्वजीत निलंकार, जेई रोशन कुमार पांडे, प्रमुख पति चंदेश्वर सिंह उर्फ साधु यादव,महिला कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





