हथियारबंद बदमाशों ने लखीसराय निवासी बावर्ची को मारी गोली



 

जख्मी युवक का आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के समीप गुरुवार की दोपहर घटी घटना

रिपोर्ट विकास कुमार सिंह/आरा। जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के समीप गुरुवार की दोपहर हथियार बदमाशों ने लखीसराय निवासी बावर्ची को गोली मार दी। जख्मी युवक को चार गोली मारी गई है। जिसमें तीन गोली सिर के पीछे एवं एक गोली ठुड्डी पर लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जानकारी जख्मी युवक लखीसराय जिला के क्यूल थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी वृंदावन निवासी सूबेदार पासवान का 32 वर्षीय पुत्र राजू पासवान है। वह पेशे बावर्ची है एवं हॉटल बावर्ची का काम करता है। वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर ओला मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहता है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल महथा पुलिस बल के साथ गघटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को चार गोली लगी है। जिसमें तीन गोली सिर में एवं एक गोली ठुड्डी पर लगी है। ऑपरेशन कर सभी बुलेट्स को निकाल दिया है और उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है।

अभी मरीज की स्थिति सीरियस है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। इधर, बावर्ची राजू पासवान ने बताया कि वह होटल में खाना बनाने का काम करता है। उसी को लेकर वह जवाहर टोला मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहता। जबकि घरेलू कलाह के कारण उसकी पत्नी उसी मोहल्ले में अपने तीन बच्चों के साथ अलग किराए का मकान लेकर रहती है। गुरुवार की दोपहर उसके मोबाइल पर फोन कर उसे बुलाया गया कि आओ मुझे होटल में खाना बनाने वाले की जरूरत है। जाने के क्रम में जैसे ही वह बामपाली बांध के पास पहुंचा। तभी फोन करने वाले उक्त व्यक्ति बाइक द्वारा वहां आया और उसे कहा कि मैंने तुझे मरने के लिए बुलाया है। इसके बाद उसने ताबड़तोड़ उसे गोली मार दी।। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं दूसरी तरफ जख्मी राजू पासवान ने फोन कर होटल में काम करने के लिए बुलाने वाले ही व्यक्ति पर खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि उसने अपने उक्त व्यक्ति से किसी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इनकार किया है। वही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल ममहथा ने बताया कि जख्मी बावर्ची है और कई होटल में खाना बनाने का काम कर चुका है खाना बनाने के दौरान ही उसका होटल वाले से विवाद भी हुआ था। प्रथम दृष्टिया उसी विवाद को लेकर गोली मारने की बात सामने आ रही है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत घटना स्पष्ट हो पाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!