भोजपुर जिले भर में कड़ाके की ठंड, जनजीवन प्रभावित



रिपोर्ट:- विकाश कुमार सिंह/आरा: भोजपुर जिले में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार गिरते तापमान और सर्द हवाओं के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अत्यधिक ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं और जरूरी कामों के अलावा बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।

ठंड से राहत पाने के लिए लोग अपने-अपने घरों और मोहल्लों में अलाव जलाकर तापते नजर आ रहे हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक घना कुहासा छाया रहता है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। कुहासे और ठंडी हवाओं के चलते सड़क पर चलने वाले लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कड़ाके की ठंड का असर दैनिक दिनचर्या पर भी साफ दिखाई दे रहा है। बाजारों में सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहता है, जबकि स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है। मौसम के इस मिजाज ने खासकर गरीब और असहाय वर्ग की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। ऐसे में प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से जरूरतमंदों के लिए अलाव, कंबल और अन्य राहत व्यवस्था की मांग उठने लगी है, ताकि कड़ाके की ठंड में लोगों को कुछ राहत मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!