आरा/भोजपुर 08 जनवरी:- स्थानीय पटेल बस पड़ाव परिसर स्थित भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर आज बिदेसिया नाटक का मंचन करने वाले कलाकारों के साथ दही चूड़ा का भोज किया गया तथा कई गंवई कलाकारों के साथ साथ अन्य छूटे हुए कलाकारों को इस दौरान प्रमाण पत्र भी दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जया जैन व संचालन पत्रकार नरेंद्र सिंह ने किया।
प्रमाण पत्र लेने वाले युवा कलाकारों ने संकल्प लिया की भिखारी ठाकुर के अन्य नाटकों का मंचन किया जायेगा तथा पारंपरिक गीतों के साथ विलुप्त हो रही अन्य संस्कृति को जागरण स्वरूप नाटकों के रूप में परिवर्तित कर जन जन तक पहुंचाया जायेगा।
युवा कलाकारों ने गंवई वृद्ध कलाकारों जतसार, गोंड नाच,राह बाबा की पूजा , पवरिया नाच आदि पर आमने सामने होकर जानकारी ली।वृद्ध गंवई कलाकारों ने भी युवा कलाकारों से स्पष्ट कहा की आधुनिक दौर में उपरोक्त चीजें नष्ट हो रही है अतः आपलोग इसे बचाने हेतु आगे आए।
भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन युवा कलाकारों को प्रमाण पत्र दिया गया।इस अवसर पर शामिल लोगों में युवा कलाकार शगुन श्रीवास्तव,पूजा राज,कुणाल कुमार,सुंदर राज,शालिनी श्रीवास्तव,डॉ अनिल सिंह,साधना श्रीवास्तव,धीरज कुमार आदि थे।शोध संस्थान की तरफ से सवर्ण क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम सिंह,कवि जनमेजय ओझा, पुष्पेंद्र नारायण सिंह,वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्णेंदु,संजय पाल,स्वामी विक्रमादित्य,विजय बहादुर सिंह आदि प्रमुख थे।





