पूर्व मंत्री स्व. हरि नारायण सिंह की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई गई



समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ थे स्व. हरि नारायण सिंह: किशोर कुणाल

ईमानदारी और सादगी के प्रतीक स्व. हरि नारायण सिंह को याद कर भावुक हुआ: बरनाव

 

बरनाव गांव में उमड़ा जनसैलाब, स्व. हरि नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि

 

जगदीशपुर/भोजपुर:- जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व मंत्री एवं ईमानदारी–सादगी के प्रतीक हरि नारायण सिंह की चौथी पुण्यतिथि रविवार, 04 जनवरी 2026 को उनके पैतृक गांव बरनाव में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
1932 में बरनाव गांव में जन्मे स्व. हरि नारायण सिंह एक साधारण किसान परिवार से थे। वे स्व. राजगृह सिंह के पुत्र थे। प्रारंभिक शिक्षा गांव में प्राप्त करने के बाद उन्होंने गड़हनी स्थित सेमराव उच्च विद्यालय से मैट्रिक तथा आरा जैन कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। समाजसेवा में गहरी रुचि के कारण वे डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर राजनीति में सक्रिय हुए और “हरिनारायण बाबू” के नाम से प्रसिद्ध हुए।

स्व. हरि नारायण सिंह वर्ष 1972 में बरनाव पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए। 1972 से 1990 तक वे मुखिया के साथ-साथ प्रखंड प्रमुख भी रहे। वर्ष 1985 में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पार्टी दलित मजदूर किसान से चुनाव जीतकर पहली बार जगदीशपुर विधानसभा पहुंचे। बाद में शरद यादव एवं लालू प्रसाद यादव के संपर्क में आकर जनता दल में शामिल हुए।
1995 से 2000 तक वे पुनः जगदीशपुर के विधायक चुने गए और राबड़ी देवी सरकार में वित्त राज्य मंत्री का दायित्व संभाला। लगभग तीन दशक तक संवैधानिक पदों पर रहने के बावजूद उन्होंने अपने या अपने परिवार के लिए एक इंच जमीन तक नहीं खरीदी, जो उनकी बेदाग ईमानदारी और सादगी की सबसे बड़ी मिसाल रही।
चौथी पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता उनके बड़े पुत्र सुरेंद्र कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन राजद प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला पार्षद गोरखनाथ सिंह ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय ने स्व. हरि नारायण सिंह को ईमानदारी और सादगी का प्रतीक बताया। वहीं जगदीशपुर विधानसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी किशोर कुणाल ने कहा कि स्व. हरि नारायण सिंह, लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और रामानंद तिवारी जैसी समाजवादी परंपरा के सशक्त प्रतिनिधि थे।
कार्यक्रम में किशोर कुणाल, मुकेश कुमार पाल, उनके पौत्र मनोहर दिवाकर (भावी मुखिया प्रत्याशी), रेणु देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!