जगदीशपुर थाना में जनता दरबार, फरियादियों की उमड़ी भीड़



 

चोरी, अतिक्रमण व सड़क दुर्घटना के मामलों पर हुई सुनवाई

क्राइम हॉटस्पॉट जगहों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

 

जगदीशपुर (भोजपुर)। पुलिस महानिदेशक, बिहार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक भोजपुर द्वारा मंगलवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से सुनवाई करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान सुनील कुमार ने तेज रफ्तार बाइक चलाने व स्वार्थ साहू क्रीड़ा मैदान में पुलिस द्वारा जब्त ट्रैक व ट्रैक्टर रखे जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों को खेलने में परेशानी हो रही है। इस पर पुलिस ने जांच कर जल्द ही ट्रैक और ट्रैक्टर को वहां से हटाने का निर्देश दिया।

संतोष कुमार गुरेज निवासी ने वर्ष 2015 से लंबित केस संख्या 115/15 की स्थिति से अवगत कराया। वहीं 3 अगस्त से संबंधित केस संख्या 273/25 के मामले पर भी सुनवाई की गई। अनिल कुमार ने शिकायत की कि उनकी पत्नी को सूरत में बेच दिए जाने का मामला अब तक सुलझा नहीं है। उजियारपुर निवासी राज कुमार ने अज्ञात चोरों द्वारा भैंस चोरी की सूचना दी। चकवा निवासी नेयाज अहमद ने अपनी बहन की सड़क दुर्घटना में अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं होने और मुआवजा नहीं मिलने की बात रखी। आशीष कुमार ने सार्वजनिक रास्ता अतिक्रमण कर बंद किए जाने की शिकायत की। वहीं ओमप्रकाश चौधरी जगदीशपुर निवासी ने शिवजी पोखरा स्थित खरिहान से 40 क्विंटल धान चोरी होने का मामला उठाया।भाजपा नेत्री संध्या सिंह ने वार्ड नं० 3 में अवैध रूप से हीरोइन व शराब और अफीम जैसी नशीली दवाएं पर बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग की। श्रीनिवास सिंह के सदर बाजार से 70 हजार रुपये झोला से चोरी होने की शिकायत की। अजय चौधरी ने अतिक्रमण की समस्या के साथ टेंपू को वन-वे किए जाने का सुझाव दिया। खपटहां निवासी राजेश कुमार ने अपने भाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का मामला रखा, जबकि पूनम देवी ने अपने बेटे को गलत तरीके से फंसाए जाने की शिकायत दर्ज कराई।

जनता दरबार में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जांच कर अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने कहा कि जनता दरबार में आए सभी मामलों को गंभीरता से सुना गया है और कई मामलों में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि जनता द्वारा चिन्हित अपराध संभावित (क्राइम हॉटस्पॉट) क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही तेज रफ्तार वाहन चलने वाले पर करवाई की जाएगी। और नियमित वाहन जांच अभियान तेज किया जाएगा। मिस्टर राज ने यह भी कहा कि मॉर्निंग से जब्त किए गए वाहन, जो फिलहाल स्वार्थ साहू क्रीड़ा मैदान में रखे गए हैं, उन्हें शीघ्र ही अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कराया जाएगा।
मौके पर एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा, सर्किल इंस्पेक्टर सचिन कुमार, थाना अध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल, एसआई इस्राफील अहमद, डिप्टी चेयरमैन धनुपारा देवी, अर्जुन प्रसाद, बाबूदिन मंसूरी, सुषमलाता कुशवाहा, आदित्य कुमार, अजय चौधरी, मिलंद चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!