यूको बैंक ने मनाया 84वां स्थापना दिवस, बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण
आरा:- यूको बैंक के आरा शाखा द्वारा मंगलवार को 84 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर भेलाई मुसहर टोली में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान यूको बैंक के शाखा प्रबंधक सुधांशु शेखर, पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश समेत बैंक कर्मी मौजूद थे। उधर, बैंक परिसर में स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक सुधांशु शेखर ने केक काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक, बैंक के कर्मचारी और कई ग्राहक उपस्थित थे। इस दौरान शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए यूको बैंक के समृद्ध इतिहास और उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी। शाखा प्रबंधक सुधांशु शेखर ने कहा कि आज हमारा बैंक 84 वर्ष का हो गया है। इस गौरवशाली वर्षों की विरासत का हमलोग जश्न मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शाखा से जुड़े ग्राहकों को होने वाली कठिनाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा भविष्य में त्वरित तथा सुलभ सेवा देने की बात कही। आगे कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में बैंक अपना योगदान निभाने को हर समय तैयार है। बैंक इस वित्तीय वर्ष में सरकारी योजनाओं, व्यवसाय ऋण और खुदरा ऋण को अच्छे ग्राहकों को वितरित करने का पूरा प्रयास करेगा।
देश भर में बैंक कि शाखाओं और एटीएम का विस्तृत नेटवर्क है। इस दौरान यूको बैंक का डायरी भी शाखा प्रबंधक द्वारा ग्राहकों के बीच वितरित किया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक सुधांशु शेखर, सहायक प्रबंधक रोहित रंजन, डॉ जयमीत अंकुर, बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश भारती, रोहित कुमार, सुशील कुमार, अमरदीप कुमार, अजय, मनोज कुमार, सतेंद्र कुमार, ग्राहकों में मनोज गुप्ता, उमा शंकर प्रसाद मुकेश साड़ी सेंटर, जैन हार्डवेयर के प्रपौत्र, आर्या फार्मा, प्रकाश मेडिकल एजेंसी, राधा प्रसाद, कृष्णकांत सिन्हा, भरत जी प्रसाद, निर्मल कुमार, विजय नारायण, संतोष समेत अन्य मौजूद थे।





