दही–चूड़ा भोज के जरिए दिया भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश: राजीव रंजन
राजीव रंजन के आयोजन में दिखा जनसेवा का भाव
जगदीशपुर/भोजपुर।जगदीशपुर विधानसभा के निर्दलीय पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ पिंकू भैया की ओर से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर केसरी गांव स्थित उनके आवास पर चूड़ा–दही भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस पारंपरिक कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न वर्गों और समुदायों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजन स्थल पर सुबह 10 बजे से ही ग्रामीणों और आम नागरिकों की भारी भीड़ जुटने लगी, जिससे पूरा क्षेत्र पर्व के उल्लास में डूबा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक परंपराओं के अनुसार गौ माता को चूड़ा–दही का भोग अर्पित कर की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों को चूड़ा–दही प्रसाद स्वरूप परोसा गया।
इस अवसर पर राजीव रंजन ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजनों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का प्रयास करते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ नेता हबीब वारसी, जिला परिषद सदस्या जिप्सा आनंद, बृज यादव, योगेंद्र नेताजी, विनोद कुमार सिंह, धनंजय मिश्रा, साबिर वारसी, गुड्डू मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।




