मकर संक्रांति पर नया टोला स्थित राजद कार्यालय में होगा चूड़ा–दही भोज
नया टोला राजद कार्यालय में चूड़ा–दही भोज की तैयारी
जगदीशपुर/भोजपुर।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को जगदीशपुर नगर पंचायत नया टोला स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय परिसर में चूड़ा–दही भोज का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन समर्थित पूर्व प्रत्याशी किशोर कुणाल की ओर से किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और मोहल्लों से बड़ी संख्या में आम नागरिकों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की संभावना है। राजद कार्यालय परिसर को आयोजन के लिए सजाया जा रहा है, वहीं तैयारियां पूरी कर ली गई है। चूड़ा–दही भोज के माध्यम से आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर किशोर कुणाल ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जनता के बीच आपसी मेल-जोल और संवाद बढ़ता है।
उन्होंने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे इस पारंपरिक आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। आयोजन को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है।





