उप-विकास आयुक्त गुंजन सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता व कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा



आरा: भोजपुर जिले में उप-विकास आयुक्त गुंजन सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन–ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं कल्याण विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन–ग्रामीण तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रही योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान व्यक्तिगत शौचालय भुगतान के लिए पेयी क्रिएशन की स्थिति, ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र, पर्यवेक्षक एवं कर्मियों के भुगतान, अकार्यरत सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को पुनः क्रियाशील करने, लंबित गांव मॉडल घोषणा व सत्यापन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक संरचनाओं के निर्माण की प्रगति, लंबित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों का निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण एवं उनकी कार्यशीलता तथा नव-प्रेरणा टोला से जुड़े बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके अलावा स्वच्छता शुल्क संग्रहण, सूखे अपशिष्ट एवं जैविक खाद की बिक्री की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

वहीं, कल्याण विभाग के अंतर्गत अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों, उनके निष्पादन की स्थिति एवं लाभुकों तक सेवाओं के वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उप-विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी लंबित कार्यों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने तथा अगली समीक्षा बैठक से पूर्व निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, आरा सदर, संदेश, उदवंतनगर, चरपोखरी, पीरो, शाहपुर एवं जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक, जिला स्वच्छता टीम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -+91 7903628633,9470079625
error: Content is protected !!