दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को दी गई श्रद्धांजलि
स्व. सुग्रीव सिंह की यादों में भावुक हुए नगर अध्यक्ष: संतोष कुमार यादव
जगदीशपुर/भोजपुर:-,जगदीशपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 16 में स्वर्गीय सुग्रीव सिंह की पुण्य स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नगरवासियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान स्वर्गीय सुग्रीव सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष संतोष कुमार यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने स्व. सुग्रीव सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके सामाजिक योगदान को याद किया, और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण शोकपूर्ण और भावुक बना रहा।
मौके पर स्वर्गीय सुग्रीव सिंह के तीनों पुत्र सरोज कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह एवं मुन्ना सिंह ने अपने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं रंजीत कुमार एवं धनंजय कुमार सिंहा सहित अन्य गणमान्य लोग भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।




