आरा :- उप विकास आयुक्त भोजपुर श्रीमती गुंजन सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा की बैठक आयोजित की गई।
उप विकास आयुक्त भोजपुर के द्वारा सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में छोटे एवं गरीब तथा पंजीकृत किसानों का पैक्स रजिस्ट्रेशन कराते हुए शत-प्रतिशत धान की खरीदगी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि धान खरीदगी के अगले 24 घंटे के अन्दर किसानों का इंवाईस जेनरेट कर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराया जाए।
जिला प्रबन्धक, राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया गया कि वे संबंधित प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों से प्राप्त इंवाईस को अगले 24 घंटे के अन्दर पी०एफ०एम०एस० करने की कारवाई करेंगे।
जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे समय-समय पर पैक्स गोदामों का औचक निरीक्षण कर धान खरीदगी एवं भंडारण का सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबन्धक, राज्य खाद्य निगम, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।




